त्वचा की देखभाल हम सभी को करना चाहिए और सभी लोग आकर्षक दिखना भी चाहते है लेकिन सबको इसकी सही जानकारी नहीं होती है बहुत से लोग टीवी पे प्रचार देख के प्रोडक्ट यूज़ करने लगते है या फिर घरेलू नुश्खे भी यूज़ करते है लेकिन क्या आपको पता है त्वचा पे कोई घरेलु नुश्खे तब काम आती है जब आपको अपने त्वचा के बारें में पता हो की वो किस टाइप की स्किन है आपकी क्युकी हर घरेलु नुश्खे जरुरी नहीं की वो आपकी त्वचा पे फायदा ही करें वो नुकसान भी कर सकती है इसलिए इस लेख में आपको बताऊंगा की कैसे देखे की आपकी स्किन किस टाइप की है उसके बाद सभी स्किन टाइप के हिसाब से नुश्खे भी बताये जायेंगे
कितने प्रकार की होती है स्किन
1. नॉर्मल स्किन
2. ड्राई स्किन
3. ऑयली स्किन
4. कॉम्बिनेशन स्किन
5. सेंसिटिव स्किन
कैसे जाने आपकी स्किन कौन से टाइप की है
एक टिश्यू पेपर को सुबह उठते ही अपने चेहरे को उससे पोछे बेहतर परिणाम के लिए ये प्रक्रिया सुबह उठते ही करें
1. नॉर्मल स्किन-सबसे पहले सुबह उठ कर चेहरे पर टिशू पेपर लगाए अगर उसमे किसी भी प्रकार का कोई दाग धब्बा नहीं आता है तो इसका मतलब आपकी जो स्किन है वो नॉर्मल स्किन है ऐसी स्किन काफी अच्छी और साफ होती है ऐसी स्किन को ज्यादा मेन्टेन करने की जरूरत नहीं होती है
2. ड्राई स्किन-अगर आपकी त्वचा खींची खींची सी रहती हो जैसे ठंडियों में रहती है हमेशा लगता हो की कोई लोशन लगा ले भले ही कोई दाग धब्बा न हो तो इस प्रकार की स्किन को ड्राई स्किन कहते है इस प्रकार के स्किन में झुर्रियों और उम्र बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है
3. ऑयली स्किन-सबसे पहले सुबह उठ कर चेहरे पर टिशू पेपर लगाए अगर टिशू पर धब्बे आ जाये और कुछ पॉइंट जैसे नाक पर माथे पर धब्बे आ जाये तो समझ लीजियेगा आपका जो स्किन है वो तेलीय है ऐसे स्किन टाइप वाले लोगों को मुहासे एक्ने जैसी समस्या का खतरा होता है लेकिन इनकी स्किन ड्राई नहीं होती
4. कॉम्बिनेशन स्किन-कॉम्बिनेशन स्किन में कुछ भाग तेलीय होता है और कुछ भाग ड्राई होता है जैसे आपको मेने बताया अगर आप नाक और माथे पे टिशू रखेंगे तो वह आपका तेलीय रहेगा अगर अपने गाल पे रखेंगे तो वह पे ड्राई रहेगा
5. सेंसिटिव स्किन-इस टाइप की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है जैसे कोई हल्का सा भी छू लिया तो वहा पर चेहरा लाल हो जाना जलन होना ऐसे स्किन टाइप वाले लोगो को एक्सपर्ट्स की राय लेकर ही कोई प्रोडक्ट यूज़ करना चाहिए