घरेलू नुस्खे: घरेलू उपचार द्वारा अंडरआर्म्स का कालापन  ऐसे करें दूर

कुछ महिलाओ की अंडरआर्म के कालेपन होने की वजह से उन्हे स्लीवलेस पहनने मे शर्म आती है इसलिए वो परहेज करती है अगर आप भी उन महिलाओ में से है तो जानिए घरेलू उपचार जिसके द्वारा आप अपने अंडरआर्म को कुछ ही दिनो में सॉफ कर सकती है गर्मियो के मौसम में स्लीवलेस टॉप या कुर्ती पहनने का काफ़ी मन होता होगा लेकिन कुछ महिलाए अपने अंडरआर्म के काले होने की वजह से नही पहन पाती
अंडरआर्म्‍स की त्‍वचा बेहद संवेदनशील होती है, इसलिए ऐसा कोई भी प्रॉडक्ट ना उपयोग में लाए जिससे परेसानी और बढ़ जाए अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय आपके बेहद काम आने वाले हैं….

​अंडरआर्म्स के काले होने की वजहें

  • हॉर्मोनल डिसबैलेंस की वजह से
  • डियोड्रेंट का अधिक इस्तेमाल
  • टाइट कपड़े पहनने की वजह से
  • हेयर रिमूवल क्रीम का ज्‍यादा प्रयोग
  • रेजर का इस्तेमाल करने की वजह

नींबू 

नींबू एक नेचुरल ब्लीच है नींबू का इस्तेमाल आप रोजाना नहाने से पहेले अपने अंडरआर्म में हल्के हाथो से मसाज करें और नहाने के बाद लोशन ज़रूर लगाए

आलू

आलू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टी होती है, जो कालेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है आलू को आधा काट ले फिर उसके बाद उस आलु के कटे हुए हिस्से में बेकिंग सोडा लगाए उसके बाद उस आलू से हल्का हल्का मसाज अपने अंडरआर्म में करें
इसे हफ्ते में तीन दिन करें

हल्दी

हल्दी में बहूत सारे प्राकृतिक गुण होते है हल्दी में निंबु का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना ले उसके बाद उसे अपने अंडरआर्म में लगा कर कुछ समय के लिये सुखने के लिये छोड़ दे जब सुख जाए तो उसे धो लें इस प्रक्रिया को आप रोज कर सकते है

खीरा

खीरा बहुत ही फायदेमंद होता है यह ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है.एक खीरा ले और उसको बीच से काट दे फिर उसे अपने अंडरआर्म्स पे मसाज करें जब तक खीरा सुख न जाये उसके बाद फिर ऊपर का एक स्लाइस काट ले फिर मसाज करें ऐसा आप डेली कर सकते है और एक हफ्ते में इसका रिजल्ट आपको दिखना स्टार्ट हो जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.